आसाराम पुलिस की गिरफ्तारी के डर से जोधपुर से इंदौर, इंदौर से सूरत और सूरत से भोपाल और भोपाल से फिर इंदौर भाग रहे हैं. अब इंदौर पुलिस के हवाले से खबर आयी है कि आसाराम यहां के आश्रम में भी नहीं है. इस बीच आसाराम के समर्थकों ने जोधपुर में मीडिया के साथ मारपीट भी की.