आसाराम के इंदौर आश्रम पर बुल्डोजर चल गया है. इंदौर में आसाराम के आश्रम के बाहर बने अवैध गेट को प्रशासन ने गिरा दिया है. एमपीआरडीसी ने जिला प्रशासन की मदद से आश्रम का गेट गिराया. आश्रम ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया था.