कई दिनों तक पुलिस को चकमा देने के बाद आखिरकार आसाराम पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए. यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे आसाराम बापू की रविवार की पूरी रात हवालात में गुजरी. आधी रात तक पुलिस के सवालों का सामना करते रहे आसाराम.