आसाराम की लुका-छुपी का खेल खत्म हो चुका है और अब वे पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन आसाराम के समर्थकों की बदतमीजी जारी है और इंदौर से दिल्ली लाए जा रहे आसाराम के साथ हवाई जहाज में मौजूद उनके समर्थकों ने आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे के पत्रकार से फिर बदतमीजी की.