scorecardresearch
 
Advertisement

बवाली बाबा के बदतमीज समर्थक, आज तक से की बदसलूकी

बवाली बाबा के बदतमीज समर्थक, आज तक से की बदसलूकी

आसाराम पर कानून का शिकंजा लगातार कस रहा है. जाहिर है बाबा बौखला गए हैं और उनके समर्थक तो बदतमीजी पर उतर आए हैं. उनके समर्थकों ने आजतक के रिपोर्टर के साथ भी बदसलूकी की. मंगलवार को मुंबई से सूरत जाते वक्त विमान में जब रिपोर्टर विकास मिश्र ने आसाराम से जब बात करनी चाही तो उनके समर्थकों ने बदसलूकी शुरू कर दी. कैमरे को धक्का दे दिया और रिपोर्टर के साथ हाथपाई करने की कोशिश भी की.

Advertisement
Advertisement