यौन शोषण के आरोप में फंसे आसाराम की रातें अब कानूनी शिकंजे में बीत रही हैं. आसाराम की जेल में पहली रात बैरक नंबर 1 में गुजरी. बैरक नंबर एक में उनसे पहले सलमान खान और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जैसे वीआईपी आरोपी भी रह चुके हैं.