scorecardresearch
 
Advertisement

आसाराम को नहीं मिलेगा होली के लिए पानी: नवी मुंबई नगरपालिका

आसाराम को नहीं मिलेगा होली के लिए पानी: नवी मुंबई नगरपालिका

आसाराम बापू को होली के लिए पानी देने से मना कर दिया गया है ये फैसला है नवी मुंबई की नगरपालिका का. आज दोपहर आसाराम बापू को नवी मुंबई में अपने भक्तों के साथ होली खेलनी थी लेकिन नवी मुंबई नगर महापालिका ने होली समारोह में पानी की बर्बादी को देखते हुए पानी टैंकर देने से मना कर दिया है. नवी मुंबई की नगर महापालिका ने ये फैसला विधानसभा में आसाराम बापू के होली समारोह में हो रही पानी की बर्बादी का मुद्दा उठने के बाद किया. विधासनभा में होली समारोह में पानी की बर्बादी का मुद्दा बीजेपी, एमएनएस और शिवसेना ने उठाया. दरअसल, महाराष्ट्र भंयकर सूखे से गुजर रहा है.

Advertisement
Advertisement