scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया की मां बोलीं- हैदराबाद के दरिंदे एनकाउंटर के ही लायक थे

निर्भया की मां बोलीं- हैदराबाद के दरिंदे एनकाउंटर के ही लायक थे

निर्भया की मां आशा देवी ने इस एनकाउंटर को पूरी तरह जायज बताया है. उन्होंने कहा कि ये आरोपी उसी लायक थे, क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था. आजतक से बात करते हुए निर्भया की मां ने कहा, 'हैदराबाद पुलिस की दरियादिली की वह दाद देती हैं, उनका बहुत शुक्रिया करती हैं. ये आरोपी इसी लायक थे क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.' उन्होंने कहा कि आप ये सोचिए कि आरोपियों के मन में इतना जुर्म भरा हुआ था कि वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आज परिवार को इंसाफ मिला, मैं भी सात साल से संघर्ष कर रही हूं लेकिन आज भी निर्भया के आरोपियों को फांसी नहीं दी गई है.

All four people accused in the rape and murder of a woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter with police in wee hours of Friday. According to the police, the accused were shot dead when they tried to escape while being taken to the crime spot. Reacting to the reports of encounter, Nirbhaya's mother Asha Devi said she is extremely happy with the punishment and Telangana police did a great job.

Advertisement
Advertisement