इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का चयन किया गया. टीम में महज एक बदलाव किया गया है. चोटिल उमेश यादव की जगह अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पीठ के निचले हिस्से में परेशानी के कारण मुंबई टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे.