अलवर में गोरक्षकों की पिटाई से मरने वाले पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट का ठीकरा कांग्रेस सरकार ने पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर फोड़ा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले पर आश्वासन दिया कि अगर मामले की जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो इसकी दोबारा से जांच होगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह बयान उस समय सामने आया है, जब पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर करने को लेकर राजस्थान सरकार घिरी हुई है.
Rajasthan Congress is in trouble over Pehlu Khan murder case. Chief Minister Ashok Gehlot on Saturday said police probe into Pehlu Khan lynching case in 2017 will be re-investigated if needed. He added that the police probe in the matter was conducted under the previous BJP government. He added that the case will be investigated again if any discrepancies are found in the investigation.