अशोक गहलोत को राजस्थान का सीएम चुने जाने के बाद उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है. जयपुर में गहलोत के घर पर लगातार समर्थक जश्न मना रहे हैं. अशोक गहलोत 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गहलोत से मिलने के पहुंचे समर्थकों ने उन्हें फूलों की माला पहनाई तो कुछ समर्थक तोहफे लेकर पहुंचे. देखें खास रिपोर्ट..
Congress veteran Ashok Gehlot has been picked by the party to lead the government in Rajasthan. His appointment as chief minister designate was announced on Friday evening. Celebrations break outside Ashok Gehlots residence in Jaipur.