राजस्थान सरकार की कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्यपाल पर हमलावर होते हुए कहा कि हमें विधानसभा में बहुमत साबित करने की जरूरत नहीं है और राज्यपाल कौन होते हैं- यह पूछने वाले और कहने वाले कि हम विधानसभा क्यों बुलाना चाहते हैं. हमने तीसरी बार प्रस्ताव भेजा है विधानसभा सत्र बुलाने का और इस बार भी नहीं मानते हैं तो एक बार फिर हम मंत्रिमंडल की बैठक बुलाएंगे और फिर भेजेंगे. और फिर भी नहीं माने तो हम राजस्थान सरकार की तरफ से केंद्र को कहेंगे कि आप सीआरपीएफ की टुकड़ी भेजकर हमें जेल में डाल दीजिए. हम दोबारा चुनाव कर आएंगे हम फिर जीतकर आएंगे.
In its reply to Rajasthan Governor Kalraj Mishra, the Ashok Gehlot government sent a third proposal to Governor Kalraj Mishra on Tuesday seeking assembly session from July 31. Ashok Gehlot sent the reply of Cabinet to Governor Kalraj Mishra a day after the latter sent three recommendations to the Cabinet on convening an assembly session.