राजस्थान के सियासी रण में घमासान जारी है. एक तरफ गहलोत और पायलट में जंग छिड़ी है तो दूसरी तरफ सीएम और राज्यपाल भी आमने-सामने आ गए हैं. विधानसभा सत्र को लेकर कल रात फिर मुख्यमंत्री ने कैबिनेट से प्रस्ताव पारित करवाकर राज्यपाल को भेजा. 31 जुलाई से विधानसभा के सत्र का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव में बहुमत परीक्षण का कोई जिक्र नहीं है, कोरोना पर चर्चा का जिक्र है. सूत्रों के मुताबिक, गहलोत का प्लान विधानसभा में बिल लाकर व्हिप जारी करेंगे और पायलट गुट की सदस्यता खत्म कराएंगे. कल का दिन भी राजस्थान के लिए खास है. सुप्रीम में सुनवाई है तो कांग्रेस देश भर में राजभवनों के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.
Chief Minister Ashok Gehlot has sent a new proposal to Governor to call assembly session from July 31. Proposal states that they want to have a special discussion on Corona and to introduce six bills. There is no mention of proving majority.