49 की उम्र, 23 साल का करियर और 46वां ट्रांसफर. यह कहानी है हरियाणा के ईमानदार माने जाने वाले आईएएस अफसर अशोक खेमका की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे के खिलाफ आवाज उठाकर हीरो बने खेमका को बीजेपी की सरकार में भी राहत नहीं मिली. अपने नए ट्रांसफर पर खेमका ने दुख भी जताया.