यूं तो आश्रम भगवान की भक्ति, सत्संग और अध्यात्म की बातें करने और सुनने का परम स्थान होता है. लेकिन, आसाराम का ये आश्रम इन सबसे से हटकर हैं क्यूंकि इस आश्रम में भक्तो को मर्दानगी बढ़ाने की दवाइयां मिलती है. हालांकि सूरत की फ़ूड एंड ड्रग्स विभाग ने आसाराम के इस आश्रम पर छापा मारकर छह संदेहास्पद दवाइयों का सैम्पल लिया है जिसे विभाग ने बेचे जाने से मना कर रखा हैं.