आम आदमी पार्टी के साथ गुरुवार को एक और पत्रकार का नाम जुड़ गया. वरिष्ठ संपादक और टीवी जगत के जाने माने चेहरे आशुतोष भी आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ गए हैं. IBN7 ज्वाइन करने से पहले आशुतोष आजतक के साथ करीब 11 वर्षों तक जुड़े रहे. टीवी टुडे में संवाददाता के पद से शुरू हुआ सफर एग्जीक्यूटिव एडिटर तक चला. आशुतोष तब चमके, जब बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने वर्ष, 1996 में उन पर थप्पड़ जड़ा था. जब कांशीराम अपने घर के बाहर जमी पत्रकारों की फौज को जाने के लिए कह रहे थे, तब आशुतोष उनकी बाइट लेने के लिए उनसे अड़े हुए थे.