टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में 9 विकेट से मात दे दी है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हराया था. मौजूदा टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है. इसी के साथ ही भारत ने एशिया कप 2018 टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. भारत ने 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है.
India 9-wicket victory over Pakistan like surgical strike Team India beats Pakistan by nine wickets in the Asia Cup Super-4 match. Earlier India had defeated Bangladesh. This is India's fourth consecutive win in the current tournament. At the same time, India ensured its place in the Asia Cup 2018 tournament final. India has made a place in the Asia Cup final for the 10th time.