धाविका दुती चंद ने एशियाड के 100 मीटर में भारत को सिल्वर दिलाया है.1986 में पीटी उषा के बाद किसी भारतीय ने एशियाड फर्राटा रेस में रजत पदक जीता है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीतने वाली हिमा दास एशियाड में स्वर्ण पदक से चूकीं. हिमा को 400 मीटर रेस में सिल्वर से संतोष करना पड़ा.