कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों को लेकर देश में हड़कंप है. हर संदिग्ध मरीज की स्क्रीनिंग हो रही है. डॉक्टर कोरोना का तोड़ ढूंढ़ने में लगे हैं तो इस खतरनाक बीमारी से निपटने के नए-नए सुझाव भी सामने आ रहे हैं. ताजा सुझाव आया है असम (Assam) के हाजो विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) की विधायक सुमन हरिप्रिया (MLA Suman Haripriya) का. सुमन के मुताबिक गोमूत्र और गोबर से कोरोना को हराया जा सकता है. सुमन हरिप्रिया ने तो मोदी सरकार को भी सलाह दी है कि कोरोना से लड़ने के लिए चीन को दवाई वगैरह से मदद को अपनी जगह ठीक है लेकिन उपले से हवन वाला उपाय अगर चीन को बता दिया जाए तो वुहान शहर कोरोना से मुक्त हो जाएगा.आप भी सुनिए और क्या कहना है असम की बीजेपी विधायक सुमन हरिप्रिया का.
As global concern over the coronavirus outbreak has prompted scientists to crack an antidote to contain the spread, a BJP MLA from Assam made a bizarre statement suggesting people to use cow urine and dung to treat the deadly virus. At a time when the coronavirus outbreak has claimed over 3,000 lives globally and a few cases have been detected in India, Suman Haripriya, a BJP MLA of Hajo assembly constituency in Assam, said, Coronavirus is an airborne disease and it can be cured by using gaumutra(cow urine) and cow dung.