असम के करीमगंज जिले में यूपी के बदायूं जैसी हैवानियत की खबर सामने आई है. जिसमें दो छात्राओं के शव एक पेड़ से लटके मिले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं बुधवार से लापता थीं. यह आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद इन दोनों छात्राओं की हत्या को अंजाम दिया गया है.
Assam: Bodies of two schoolgirls found hanging from a tree