देश के सबसे लंबे रेल और सड़क पुल पर दर्दनाक हादसा हुआ. इस पुल पर रफ्तार से जा रही एक गाड़ी में कुछ लोग अपनी यात्रा का वीडियो बना रहे थे, लेकिन अचानक उनकी गाड़ी के आगे 7 साल का एक बच्चा आ गया. वो सड़क पार करना चाहता था लेकिन रफ्तार ज्यादा होने की वजह से कार सवार ब्रेक नहीं लगा पाया और गाड़ी ने बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे की पूरी तस्वीर उनके मोबाइल कैमरे में कैद हो गई. देखें- ये पूरा वीडियो.
A car hit a seven year old boy when he was trying to cross the lane at Bogibeel bridge. A video of the incident has now surfaced in the social media platforms. The heart rending accident can be seen in the video. It can be seen that the boy is rushing to cross the road and suddenly a car came and accident happened. This is the second incident on the Bogibeel bridge.