scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: असम में बाढ़-लैंडस्लाइड से हाहाकार, देखें क्या कदम उठा रहे सीएम सोनोवाल

VIDEO: असम में बाढ़-लैंडस्लाइड से हाहाकार, देखें क्या कदम उठा रहे सीएम सोनोवाल

असम बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. बाढ़ की वजह से अब तक 85 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं 24 जिलों के 25 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. आज तक से हुई खास बातचीत में सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने भी 85 लोगों की मौत की पुष्टि की है. सीएम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे राज्य में मदद दिलाने का भरोसा दिया है. देखें उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

Floods continue to create havoc in Assam as over 25 lakh people from 24 districts remain affected currently. Speaking to India today Assam CM Sarbananda Sonowal has confirmed that 85 people have died so far in Assam due to flood and several have been displaced. CM Said center has extended all help to state. Watch his exclusive interview with Aajtak.

Advertisement
Advertisement