बांग्लादेश भी बाढ़ की मार से बेहाल है. असम से लगे सरहदी इलाके में बीएसएफ की फेंसिंग के नीचे से बांग्लादेश की सीमा से पानी ने घुसपैठ कर ली.  देखते ही देखते पड़ोसी देश के पानी ने भारत के करीब डेढ़ और गांवों को अपने चपेट में ले लिया.