scorecardresearch
 
Advertisement

असम में बाढ़ का कहर, 25 से ज्यादा जिलों में कैसी मची तबाही, देखें VIDEO

असम में बाढ़ का कहर, 25 से ज्यादा जिलों में कैसी मची तबाही, देखें VIDEO

असम में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है. 25 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं. 50 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है. हालात बिगड़ने के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घरों में पानी भर चुका है. दुकानें आधी डूब चुकी हैं, सड़कें गायब हैं. बिजली ट्रांसफर्मर, घर की चारदीवारी सब पानी में डूबने लगे हैं. लगातार मिट्टी के कटान से पेड़ धराशायी हो रहे हैं. तो सड़कों पर पानी ही पानी है और उसी आफत में दौड़ रही हैं गाड़ियां. असम के चिरांग जिले में आसमानी आफत टूटते ही बाढ़ का पानी तांडव मचाने लगा है. देखिए ये वीडियो.

The floods in Assam this year have been more harmful to farmers as water is breaching river embankments. Hundreds of acres of farmimg land in many districts have been flooded, severely hitting the livelihoods of farmers. Assam Minister Phanibhushan Choudhury, who was touring the flood affected areas of Bajali, admitted that the situation is serious.

Advertisement
Advertisement