scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: हाइवे पर हाथी-गैंडे! असम में ब्रहमपुत्र का कैसे बरपा कहर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

VIDEO: हाइवे पर हाथी-गैंडे! असम में ब्रहमपुत्र का कैसे बरपा कहर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

असम में आसमानी आफत बरसी है. असम में ब्रह्मपुत्र नदी ने विकराल रूप ले लिया है. हाल बद से बदतर हो रहे हैं. राज्य में 27 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. हजारों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. असम में 47 हजार से ज्यादा लोग राहत शिविरों में शरण लिए हैं. काजिरंगा नेशनल पार्क से निकलकर हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे पर आ गया है. पार्क के पानी से भागकर एक गैंडा भी हाईवे पर आ गया और सुस्ताने लगा. देखें आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट.

Floods in Assam have affected the the entire state. According to the Assam State Disaster Management authority, nearly 51,000 people are currently taking shelter at 302 relief camps set up by the administration in the flood-hit districts, but thousands of other people are living on roads, embankments after the floodwaters entered their homes. The Elephant and Rhinos are moving on National Highway. Many animals were killed by vehicles plying on the stretch of National Highway-37 that passes through the park. Watch full report.

Advertisement
Advertisement