scorecardresearch
 
Advertisement

गांव में घुसा बाढ़ का पानी, जुगाड़ पर टिकी जिंदगी! देखें असम के लोगों का दर्द

गांव में घुसा बाढ़ का पानी, जुगाड़ पर टिकी जिंदगी! देखें असम के लोगों का दर्द

असम में भारी बारिश ने त्रासदी की स्थिति पैदा रही है. लगातार बारिश की वजह से ब्रह्मपुत्र नदी ने कहर बरपाया है. असम की स्थिति बेहद खराब है. लोग बेघर हो गए हैं. आसपास के गांवों तक पानी पहुंच गया है. बरपेटा के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हैं, लेकिन बारिश लगातार हो रही है. लोग नावों से गांव के भीतर जाना पड़ रहा है. दूर-दूर तक बारिश पानी के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है. गांव के गांव डूब गए हैं. सड़क लोगों का ठिकाना बन गया है. देखें बरपेटा, असम से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.

The flood situation in Assam remains critical. Over 24 lakh people were affected in 24 districts of the state. People who are facing flood are using trick to survive. There is a less hope to manage situation within a certain time. Future of villages are still uncertain as Villages inundated. Most parts of the state is hit by deluge. Watch full video.

Advertisement
Advertisement