scorecardresearch
 
Advertisement

NRC के साइड इफेक्ट: मां को मिली भारतीय नागरिकता, बेटी लिस्ट से बाहर

NRC के साइड इफेक्ट: मां को मिली भारतीय नागरिकता, बेटी लिस्ट से बाहर

असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय ने शनिवार को असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट की सूची जारी की. एनआरसी के स्टेट कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला ने बताया कि 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों को एनआरसी की फाइनल लिस्ट में जगह मिली और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया. जो लोग इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील दाखिल कर सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद कुछ लोग मुश्किल में हैं. किसी का नाम एनआरसी लिस्ट है, लेकिन उनके बच्चों के नाम एनआरसी लिस्ट में नहीं है. ऐसे ही कुछ लोगों से आजतक ने एनआरसी लिस्ट को लेकर बात की. देखें वीडियो.   

The Home Ministry have released updated Assam National Register of Citizens (NRC) final list 2019. Names of 3.11 crore applicants have been included and those of 19.07 lakh have been left out from the final NRC list. But when we took reaction of people, some parents have got their names in the list but their children have been excluded. Watch Video.

Advertisement
Advertisement