scorecardresearch
 
Advertisement

असम में पुलिसवाले को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा, कार में की तोड़फोड़

असम में पुलिसवाले को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा, कार में की तोड़फोड़

असम के हैलाकांडी जिले में पुलिसवाले भीड़ की हिंसा का शिकार बन गए. बताया जाता है कि हैलाकांडी के लश्कर बाजार इलाके में जमील हुसैन नामक एक पुलिस वाले को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर हमला बोल दिया था. भीड़ ने जमील हुसैन की कार में भी जमकर तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी.

A policeman was thrashed by an angry mob on suspicion of child theft in Hailakandi, Assam. The mob also vandalised his car and set it on fire. The cop named Jamil Hussain was later rescued by his team.

Advertisement
Advertisement