असम के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिसके वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तामूलपुर इलाके में भारी बारिश की वजह से मुख्य पुल बह गया. जिसके वजह से यहां के लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया है. भारी बारिश से सड़कों पर सैलाब आ गया है. घरों में पानी घुस गया है. जिधर देखो उधर पानी ही पानी है. लोग मुख्य मार्ग पर जाने के लिए बांस के नाव का सहारा ले रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं लोग किस तरह से बांस के बने हुए नाव से आने जाने को मजबूर हैं. इन्ही नावों पर लोगों ने अपनी साइकिल और बाइक भी चढ़ा रखी है. भारी बारिश से यहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
Heavy rain in Assam has derailed normal lives. In Tamulpur area of Assam, the main bridge has flown due to which the people have lost contact to the road. Homes in the area have been flooded. The people are using boats to reach the main road. Watch video.