भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टियों से गठबंधन करती है. कांग्रेस सिर्फ घोटाले की गारंटी दे सकती है. बीजेपी किसी से धर्म नहीं पूछती. समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की योजनाओं का लाभ गरीब तबके को मिलता है. उन्होंने आयुष्मान भारत के योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गरीब लोग, किसी भी धर्म के हों, उनके लिए हम काम करते हैं. देखें वीडियो.
BJP President JP Nadda launched an attack on Congress and other opposition parties. Nadda said that we are not speaking against any community. It is our responsibility to highlight the wrong and bring it to society’s notice. BJP president said that our agenda is development and development for all. Watch the video to know more.