scorecardresearch
 
Advertisement

जो जीता वही सिकंदर, 2019 में मोदी को मिलेगी राहुल से टक्कर

जो जीता वही सिकंदर, 2019 में मोदी को मिलेगी राहुल से टक्कर

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजे से कांग्रेस की बांछें खिल उठी हैं वहीं, बीजेपी को सांप सूंघ गया है. सबसे ज्यादा परेशान होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्योंकि उनके नेतृत्व में बीजेपी ने राहुल गांधी की जो पप्पू छवि बनाई थी उसे जनता ने खारिज कर दिया है. यहां तक कि बीजेपी के साथी भी कह रहे हैं कि पप्पू पास हो गया.

The Assembly Election results of five states, including Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhatisgarh, Telangana and Mizoram told that this is a semifinal of Lok Sabha elections. A victory in these elections will give Rahul Gandhis party a strong momentum ahead of the General Elections in 2019. Prime Minister Narendra Modi will be most upset because the peoples says that Pappu passed away.

Advertisement
Advertisement