क्या भारत का कोई नागरिक चांद पर पहुंच गया है. क्या चंद्रयान से पहले चांद पर भारत के नागरिक के कदम पड़ चुके हैं. आप कन्यफयूज है तो ये तस्वीर भी हैरान करने वाली है. ये तस्वीर साफ दिखा रही है कि कोई अंतरिक्ष यात्री चांद पर पहुंच चुका है. लेकिन सच ये है कि ये तस्वीरें बेंगलुरू की हैं. जहां टूटी सड़कों का हाल दिखाने का एक शख्स अंतरिक्ष यात्री का रुप धरककर रोड पर उतरा- हालांकि बाद में गाड़ियां गुजरने लगी तो सच सामने आ गया. सवाल ये है कि क्या इससे भी प्रशासन की नीद खुलेगी.
In a telling post, painter Baadal Nanjundaswamy recreated a scenario of an astronaut walking on the surface of the moon filled with craters on a Bengaluru street replete with potholes to depict the poor infrastructure in the city. Nanjundaswamy represented the scenario through his stunning 3D street art in a 56-second video and shared it on Facebook.