जब बात अपने नेता के प्रति निष्ठा जताने की हो तो कार्यकर्ताओं के लिए कोई हद नहीं होती. इलाहाबाद के कुंभ क्षेत्र में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के प्रति निष्ठा जताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ ऐसा ही किया है. कुंभ में होर्डिंग लगाकर राहुल को भगवान शंकर के रूप में दिखाया गया है तो सोनिया को रानी लक्ष्मी बाई के रुप में. इलाहाबाद के कुँभ क्षेत्र में लगे पोस्टर में भगवान शंकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई है.