आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन है. अपनी आवाज और अंदाज से छा जाने वाले अटल. जब वो बोलते थे तब सारा जमाना उन्हें सुनता था. उनकी चुटकियों पर हर कोई लाजवाब हो जाता था. सियासत की कालकोठरी में 5 दशक बिताने के बाद भी उनके दामन पर कभी एक दाग नहीं लगा. उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. देखें- 'बेमिसाल अटल' का ये पूरा वीडियो.