अटल बिहारी वाहपेयी अपने भाषणों और बेबाक राय के लिए भी याद किए जाते हैं. बतौर प्रधानमंत्री संसद में दिए गए उनके एक भाषण को बेबाकी के लिए ही याद किया जाता है. इस भाषण में वो उस राजनीति पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं जिसमें कहा जाता है-पिछले सत्तर साल में कुछ नहीं हुआ. देखिए वीडियो.