अपनी आवाज और  अपने अंदाज से लोगों के  दिलों पर छा जाने वाले राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी 88 साल के हो गए हैं. सक्रिय सियासत से करीब सात बरसों से वो दूर हैं, उनकी आवाज सुने कई बरस बीत चुके हैं, लेकिन लोगों के दिल में आज भी बसे हैं अटल बिहारी वाजपेयी.