पूरे इराक में करीब दस हजार हिन्दुस्तानियों के फंसे होने की खबर है. बसरा, नजफ, बगदाद, मोसुल और टिकरिट शहरों में भारतीयों की काफी संख्या है. इनमें से ज्यादातर लोग पंजाब मूल के हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल से बातचीत के दौरान सभी भारतीयों के सुरक्षित होने का भरोसा दिया है.