पुणे की जर्मन बेकरी मामले का आरोपी बिलाल महाराष्ट्र में छह नामों से रहता था ये खुलासा एटीएस की जांच में हुआ है. उसने अपने आकाओं का हुक्म बजाने और अपनी पहचान छिपाने के लिए हर जगह अपना हुलिया बदल लिया था. किसी को शक ना हो इसके लिए उसने हर नाम का एक पैन कार्ड और राशन कार्ड तक बनवा रखा था.