मैंगलोर के पब में लड़कियों से मारपीट करने वाली श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक से मालेगांव ब्लास्ट की जांच कर रही एटीएस भी पूछताछ करने वाली है. एटीएस ने ब्लास्ट के सिलसिले में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें मुतालिक और उसकी श्रीराम सेना का भी ज़िक्र है.