scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमला, CRPF को बनाया निशाना

जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमला, CRPF को बनाया निशाना

श्रीनगर के बाहरी इलाके पुलवामा जिले के पंपोर में आज गणतंत्र दिवस पर जैश के आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश की. सुरक्षाबलों को श्रीनगर में संभावित फिदायीन हमले के लिए जैश के आतंकियों के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद इलाके को पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने घेराबंदी की. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी अब भी जारी है. हमला करने वाले आतंकी फिदायीन बताए जा रहे हैं.

Security Forces have foiled Major Fidayeen attack on Republic Day in Khundroo Pampore of Pulwama District in Outskirts of Srinagar by Jaish Fidayeen Militants. During prevailing night security forces got information about Jaish Militants heading for possible Fidayeen attack in Srinagar, Area was cordoned off by Police, CRPF and army as cordon was laid in specific area militants fired on Security forces.

Advertisement
Advertisement