झारखंड के पाकुड़ में सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मामला दर्ज किया था. उस वक्त बीजेपी नेताओं ने यह दावा किया था कि स्वामी अग्निवेश पर हमला करने वाले लोग बाहरी थे और कोई भी पार्टी या उससे जुड़े संगठन से जुड़ा नहीं था. लेकिन बीजेपी नेताओं के ये दावे अब झूठे साबित हो गए हैं. सच तो यह है कि नामजद आठ आरोपी बीजेपी, आरएसएस और बजरंग दल से जुड़े हुए थे. आइए जानते हैं इन आठों आरोपियों के बारे में...