नोएडा ऑडी कांड का कार मालिक पहली बार कैमरे पर सामने आया. आजतक से खास बातचीत में डॉक्टर मनीष रावत ने पूरी घटना का ब्यौरा दिया. डॉ. मनीष का कहना था कि अचानक ओवरटेक की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद ड्राइवर डर से भाग गया. लोगों की भीड़ तेजी से जमा हो गई थी. भीड़ उसे ही ड्राइवर ना समझे इसलिए वो भी सीधे घर चला गया. वहीं, दूसरी ओर कार चलाने के आरोपी ड्राइवर इशाक का कहना है कि वो तो मालिक को जानता ही नहीं है. हादसे के दिन वो गुजरात के अहमदाबाद में था.