धीरे-धीरे साफ होने लगा है कि खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस का पटरी से उतरना कोई हादसा नहीं था, बल्कि रेलवे कर्मचारियों की ही लापरवाही का नतीजा था. 'आज तक' ने लापरवाही के खुलासे वाला ऑडियो जारी किया, जिसमें खतौली के गेटमैन ने रेलवे लापरवाही की पोल खोल दी.