अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में दो बिचौलिए को फोन पर हुई बातचीत सामने आई है. इटली की एक कोर्ट ने इस ऑडियो टेप को जारी किया है. मामले की जांच में इस ऑडियो टेप की निर्णायक भूमिका रही है. बिचौलियों की बातचीत को इटली की एजेंसी ने रिकॉर्ड किया था. बाद में इसके ट्रांसक्रिप्शन को ईडी को सौंपा गया था. 'आज तक' के पास यह बातचीत मौजूद है.