दिल का खेल भी बड़ा अजीब है. किसी बात से किसी का दिल बाग-बाग होता है, तो किसी का दिल टूटता है. ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ. जो जनता के दिलो दिमाग पर सबसे कम समय में काबिज़ हुए. केजरीवाल की ज़ुबान से माफी क्या निकली लोग तो छोड़िए उनकी पार्टी के लोगों का ही दिल टूट गया. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जब चारा घोटाले के एक और मामले में कोर्ट ने उन्हें सबसे बड़ी सज़ा सुना दी. अदालत के इस फैसले ने न केवल लालू के परिवार वालों का दिल तोड़ा, बल्कि हज़ारों कार्यकर्ताओं का भी दिल बैठ गया.