कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनता है टूटने के लिए और इस बार रिकॉर्ड तोड़ने का जिम्मा उठाया है इंडिया टुडे ग्रुप की नामी ऑटोमोबाइल मैगज़ीन ऑटो बिल्ड ने. उसकी टीम गोल्डेन क्वाडीलेटरल के ज़रिये चार मैट्रो शहरों की सैर पर निकल पड़ी है 88 घंटे के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए.