scorecardresearch
 
Advertisement

ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट कारों का जलवा

ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट कारों का जलवा

आज हम ले आए हैं आपको, गाड़ियों के मेले में. दरअसल एक चमचमाती हुई गाड़ी. जिसे देखते ही आपका दिल करे कहने का आजा मेरी गाड़ी में बैठ डा. दिल्ली के करीब, ग्रेटर नोएडा में शुरु हो चुका है ऑटो एक्सपो, जिसकी दिलकश झलकियां हम आपको दिखाने जा रहे हैं. दुनियाभर में कारों का ये सातवां सबसे बड़ा मेला है और इस ऑटो एक्सपो की चमक-धमक और शानो शौकत में चार चांद लगाने के लिए हर कार और बाइक कंपनी बेताब है.

Advertisement
Advertisement