पंजाब के लुधियाना में कैलाश नगर चौक के पास स्कूटर सवार को बचाने के चक्कर में एक ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. इस ऑटो में सवार कुछ बच्चों को चोटे आई हैं. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस ऑटो में करीब दस बच्चे सवार थे. ये सभी बच्चे आठवीं कक्षा का पेपर देने के लिए जा रहे थे. वीडियो में दिखा कि जैसे ही ऑटो चौक पार करके आगे बढ़ा एक स्कूटर सवार व्यक्ति एकदम से आगे आ गया और देखते ही देखते ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. आसपास के लोगों ने तुरंत दौड़कर बच्चों को ऑटो से निकाला. फिलहाल, पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि ऑटो ओवरलोड और तेज रफ्तार होने के कारण बेकाबू होकर पलटा. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो देखें.