लद्दाख में आज सुबह एवलांच आया और सैलानियों से भरी 4 गाड़ियां बर्फ के नीचे दब गई. अबतक 4 सैलानियों का शव बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं. हालांकि मौसम में हो रहे पल-पल बदलाव की वजह से राहत और बचाव काम में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
An avalanche hit Khardung La road, in Ladakh on Friday. Four vehicles carrying over 10 people have reportedly been trapped in the avalanche. 4 dead bodies have been recovered so far and others are still missing. Jammu and Kashmir police and Army personnel have reached the spot and started the rescue operation. Watch video for detailed report.