धनतेरस के मौके पर बाजार में छाई हुई है रौनक. सबसे भीड़ जमी है सोने और चांदी की दुकानों पर. धनतेरस को शुभ बनाने के लिए लोग सोने-चांदी के गहने खरीद रहे हैं, तो सिक्कों का बाजार भी खासा गर्म है. लेकिन अगर जरा सी सावधानी नहीं बरती जाए तो आप फंस सकते हैं खोटे सिक्के के फेर में.